Spotify Premium प्रचार ऑफ़र की शर्तें
Spotify Premium प्रचार ऑफ़र की शर्तों में आपका स्वागत है. इस पेज पर, आप उन नियमों और शर्तों को ढूँढ और पढ़ सकते हैं जो आपके द्वारा साइन अप किए हुए प्रचार ऑफ़र पर लागू होती हैं.
कृपया इन नियमों को ध्यानपूर्वक और पूरी तरह से पढ़ें. उनमें SPOTIFY PREMIUM प्रचार ऑफ़र की उपलब्धता संबंधी शर्तें और प्रतिबंध तथा इस बारे में जानकारी शामिल है कि आपका SPOTIFY PREMIUM प्रचार ऑफ़र समाप्त होने के बाद क्या होगा.
1. परिचय.
Spotify Premium प्रचार ऑफ़र (हर एक "प्रचार ऑफ़र"), Spotify द्वारा Spotify के उपयोग के नियम और शर्तें ("Spotify के उपयोग की शर्तें") द्वारा उपलब्ध कराए जाते हैं.
हर प्रचार ऑफ़र एक तरह की सशुल्क सदस्यता (जैसा कि 'Spotify के उपयोग की शर्तें' में परिभाषित किया गया है) में उपलब्ध कराया गया है, जैसे कि Spotify Premium Individual, Spotify Premium Student, Spotify Premium Family या Spotify Premium Duo जैसी भी स्थिति हो और विज्ञापन में बताए गए ऑफ़र के अधीन (हर एक "Spotify Premium Service" है).
किसी प्रचार ऑफ़र में विज्ञापन दिखाई गई Spotify Premium Service के अधीन, ये नियम और शर्तें ("प्रचार ऑफ़र की शर्तें") पूरक हैं और उस विशिष्ट Spotify Premium Service, जैसा कि नीचे दिखाया गया है, के अतिरिक्त नियम और शर्तों के संदर्भ में शामिल हैं:
प्रचार ऑफ़र में संदर्भित Spotify Premium Service के लिए नियम और शर्तें
|
किसी भी प्रचार ऑफ़र के लिए, इन प्रचार ऑफ़र की शर्तों और उपरोक्त तालिका में संदर्भित प्रासंगिक संबंधित नियमों और शर्तों के बीच असंगतता होने की स्थिति में, इन प्रचार ऑफ़र की शर्तों को प्राथमिकता दी जाएगी.
2. प्रचार ऑफ़र
हर प्रचार ऑफ़र से, विज्ञापन में दिखाई गई Spotify Premium Service की एक्सेस मिलती है:
A. विज्ञापन में दिखाए गए मूल्य पर (यदि कोई हो); और
B. इन शर्तों के सेक्शन 5 में अतिरिक्त वर्णित एक शुरुआती परिचयात्मक अवधि में, जिसकी शुरुआत उस क्षण से होती है जब आप Spotify द्वारा स्वीकृति मान्य भुगतान विवरण सबमिट करके विज्ञापन में दिखाए गए प्रचार ऑफ़र के लिए अपनी स्वीकृति की पुष्टि करते हैं ("प्रचार अवधि").
अपने भुगतान विवरण सबमिट करके, आप (i) विज्ञापन में दिखाए गए प्रचार ऑफ़र की अपनी स्वीकृति की पुष्टि करते हैं; (ii) इन प्रचार ऑफ़र की शर्तों को स्वीकार करके इनसे सहमत होते हैं, जिनमें विज्ञापन में दिखाई गई Spotify Premium Service से संबंधित प्रासंगिक नियम और शर्तें शामिल हैं (जैसा कि ऊपर वर्णन किया गया है); और (iii) Spotify के उपयोग की शर्तों को स्वीकार करके उनसे सहमत होते हैं. किसी भी प्रचार ऑफ़र के अंतर्गत Spotify द्वारा एकत्रित की गई सारी जानकारी हमारी निजता नीति के अनुसार संसाधित और उपयोग की जाएगी. जब तक अन्यथा विज्ञापन में नहीं दिखाया गया हो, प्रचार ऑफ़र किसी भी तृतीय पक्ष के सामान या सेवाओं की अनुमति या उनका एक्सेस नहीं देते हैं.
3. पात्रता.
किसी प्रचार ऑफ़र के पात्र होने के लिए, उपयोगकर्ताओं को आगे दी गई सभी शर्तें (हर एक "योग्य उपयोगकर्ता") पूरी करनी होगी:
A. जब तक आप किसी ऐसे प्रचार ऑफ़र को सब्सक्राइब नहीं कर रहे हैं, जो Spotify Premium Service के पिछले सब्सक्राइबरों के लिए उपलब्ध है, तब तक यह ज़रूरी है कि आप Spotify Premium Service या Unlimited service (जैसा कि Spotify के उपयोग की शर्तों में परिभाषित किया गया है) के किसी भी और सभी प्रकारों के नए सब्सक्राइबर हों और आपने इससे पहले कभी भी Spotify Premium या Unlimited Service को सब्सक्राइब नहीं किया हो या उसका ट्रायल स्वीकार नहीं किया हो.
B. यदि आप किसी ऐसे प्रचार ऑफ़र को सब्सक्राइब कर रहे हैं जिसका विज्ञापन सिर्फ़ किसी Spotify Premium Service के केवल पिछले सब्सक्राइबर के लिए ही उपलब्ध होने के रूप में किया गया है, तो यह ज़रूरी है कि आपसंबंधित Spotify Premium Service (जैसा कि विज्ञापन में दिखाया गया है) के सब्सक्राइबर रहे हों जिसका सब्सक्रिप्शन विज्ञापन में दिखाए गए दिनांक से पहले समाप्त हो चुका हो.
C. Spotify Premium Student, Spotify Premium Family और Spotify Premium Duo के प्रचार ऑफ़र के संबंध में: उन संबंधित सब्सक्रिप्शन प्लान के संबंधित नियमों और शर्तों में उल्लिखित अतिरिक्त पात्रता आवश्यकताएँ.
D. जब तक विज्ञापन में अन्यथा नहीं दिखाया गया हो, Spotify को ऐसी मान्य और मौजूदा भुगतान विधि उपलब्ध कराएं जिसे Spotify द्वारा स्वीकृत किया गया हो (प्रीपेड कार्ड और Spotify गिफ़्ट कार्ड, भुगतान के मान्य प्रकार नहीं हैं).
E. जब तक विज्ञापन में अन्यथा नहीं दिखाया गया हो, उपरोक्त भुगतान विधि Spotify को सीधे उपलब्ध कराएं, किसी तृतीय पक्ष के माध्यम से नहीं (जैसे कि, किसी केबल या दूरसंचार प्रदाता या अन्य डिस्ट्रिब्यूटर के माध्यम से नहीं).
F. अतिरिक्त पात्रता आवश्यकताएँ (यदि कोई हो) जिनका विज्ञापन समय-समय पर किसी प्रचार ऑफ़र के संबंध में दिखाया गया हो.
पात्र उपयोगकर्ता, किसी प्रचार ऑफ़र को एक बार स्वीकार कर सकते हैं - हो सकता है कि पिछले उपयोगकर्ता ऑफ़र को फिर से रिडीम नहीं कर सकते हैं.
4. उपलब्धता.
प्रचार ऑफ़र विज्ञापन में दिखाई गई समय-सीमा समाप्त होने के दिनांक से पहले स्वीकार किया जाना चाहिए, यदि कोई हो. कानून द्वारा प्रतिबंधित स्थिति को छोड़कर, Spotify किसी भी समय और किसी भी कारण से प्रचार ऑफ़र में बदलाव करने, उसे निलंबित करने या उसे समाप्त करने का अधिकार सुरक्षित रखता है, इस स्थिति में हम बाद में होने वाले प्रचार ऑफ़र के नामांकनों को ध्यान में नहीं रखेंगे.
5. अवधि और रद्दीकरण.
किसी भी प्रचार ऑफ़र की स्थिति में, संबंधित प्रचार अवधि उपरोक्त सेक्शन 4 के अधीन, विज्ञापन में दिखाई गई अवधि के लिए जारी रहेगी.
जब तक आप प्रचार अवधि की समाप्ति से पहले किसी प्रचार ऑफ़र को रद्द नहीं करते हैं, आप उस प्रकार की Spotify Premium Service के आवर्ती सब्सक्राइबर अपने आप ही बन जाएँगे जिसे आपने प्रचार ऑफ़र के अंतर्गत साइन अप करने के लिए चुना है और आपके द्वारा उपलब्ध कराई गई भुगतान विधि से तत्कालीन मासिक मूल्य पर अपने आप शुल्क ले लिया जाएगा. उस Spotify Premium Service की कोई भी समय-सीमा वाली सुविधाएँ प्रचार अवधि की लंबाई तक कम हो जाएंगी
अगर आपने कोई सशुल्क सदस्यता ली है जो आपको बिना किसी लागत के शुरुआती परीक्षण अवधि (एक "निःशुल्क परीक्षण") प्रदान करती है: अगर आप प्रचार अवधि के दौरान निःशुल्क परीक्षण रद्द करते हैं, तो आपको Spotify Premium service का एक्सेस नहीं मिलेगा और आपका Spotify खाता तुरंत Spotify निःशुल्क खाते में बदल जाएगा.
अगर आपने किसी सशुल्क सदस्यता की सदस्यता ली है जो आपको किसी लागत के शुरुआती परीक्षण अवधि (एक "सशुल्क परीक्षण") प्रदान करती है: जब तक अन्यथा न कहा जाए, उदाहरण के लिए रद्दीकरण प्रक्रिया के दौरान, अगर आप प्रचार अवधि के दौरान सशुल्क परीक्षण रद्द करते हैं, तो आपको Spotify Premium Service का एक्सेस नहीं मिलेगा और आपका Spotify खाता प्रचार अवधि के अंत में Spotify निःशुल्क खाते में बदल जाएगा.
रद्द करने के लिए, आपको अपने Spotify खाते में लॉग इन करना होगा और खाता पेज पर दिए गए संकेतों का पालन करना होगा या फिर यहाँ क्लिक करके निर्देशों का पालन करना होगा.