सुरक्षा और प्राइवेसी सेंटर

आपका स्वागत है

Spotify एक डिजिटल म्यूज़िक, पॉडकास्ट और ऑडियोबुक सेवा है, जो आपको लाखों गानों के साथ-साथ, दुनिया भर के क्रिएटर के अन्य कॉन्टेंट का ऐक्सेस भी देती है. हम अपने यूज़र को सुरक्षित वातावरण देने और उनकी प्राइवेसी की सुरक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस मकसद में सहयोग देने के लिए, हमारी ग्लोबल टीमें Spotify पर यूज़र को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने, उनके डेटा को सुरक्षित रखने और यह पक्का करने के लिए चौबीस घंटे काम करती हैं कि सभी को इसका बढ़िया अनुभव मिले.