सुरक्षा और प्राइवेसी सेंटर

प्राइवेसी

आपका निजी डेटा इकट्ठा करना

हमारे लिए आपको यह समझाना बहुत ज़रूरी है कि हम आपके बारे में कौन-सा डेटा इकट्ठा करते हैं, हम डेटा कैसे इकट्ठा करते हैं और यह क्यों ज़रूरी है.

हम इन तरीकों से आपका निजी डेटा इकट्ठा करते हैं:

  1. जब आप Spotify सेवा के लिए साइन अप करते हैं या जब आप अपना अकाउंट अपडेट करते हैं - तो हम आपका अकाउंट बनाने के लिए कुछ निजी डेटा इकट्ठा करते हैं, ताकि आप Spotify सेवा का इस्तेमाल कर सकें. इसमें आपकी प्रोफ़ाइल का नाम और ईमेल पता शामिल होता है, जैसा कि हमारी प्राइवेसी पॉलिसी के सेक्शन 3 में विस्तार से बताया गया है.
  2. आपके द्वारा Spotify सेवा के इस्तेमाल के दौरान - जब आप Spotify सेवा का इस्तेमाल करते हैं या इसे ऐक्सेस करते हैं, तब हम आपकी कार्रवाई के आधार पर निजी डेटा को इकट्ठा और प्रोसेस करते हैं. इसमें आपके चलाए गए गाने और आपकी बनाई गई प्लेलिस्ट शामिल हैं. यह हमारी प्राइवेसी पॉलिसी के सेक्शन 3 में बताई गई 'उपयोग संबंधी डेटा' कैटेगरी है.
  3. वह निजी डेटा जो आप हमें देना चाहते हैं - समय-समय पर, हो सकता है कि आप हमें अतिरिक्त निजी डेटा भी देना चाहते हों या हमें निजी डेटा इकट्ठा करने की अनुमति देते हों, ताकि हम आपको और फ़ीचर और फ़ंक्शनैलिटी दे सकें. इसमें वॉइस डेटा, पेमेंट और खरीदारी संबंधी डेटा, सर्वे और रिसर्च संबंधी डेटा की कैटेगरी शामिल हो सकती हैं, जिनके बारे में हमारी प्राइवेसी पॉलिसी के सेक्शन 3 में बताया गया है.
  4. तीसरे पक्ष के सोर्स से हमें मिलने वाला निजी डेटा - अगर किसी अन्य सेवा का इस्तेमाल करके Spotify पर साइन अप किया जाता है या अपने Spotify अकाउंट को किसी तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन से कनेक्ट किया जाता है, तो उन तीसरे पक्षों से हमें आपका डेटा मिलेगा. ऐसा हो सकता है कि तकनीकी सेवा देने वाली कंपनी और पेमेंट पार्टनर के साथ-साथ, विज्ञापन और मार्केटिंग पार्टनर भी हमें आपका डेटा भेजें. ज़्यादा जानकारी के लिए हमारी प्राइवेसी पॉलिसी का सेक्शन 3 देखें.